गायत्री परिवार का सावन महोत्सव संपन्न हुआ
जमशेदपुर । प्रज्ञा महिला मंडल गायत्री परिवार टाटानगर की बहनों द्वारा आज दोपहर 3:00 बजे से गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर टाटानगर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती जसवीर कौर एवं श्रीमती रेखा शर्मा तथा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती कल्याणी शरण, राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत वैश्विक महामारी कोरोना समाप्त हो इसके लिए सभी बहनों ने मिलकर प्रार्थना की, इसके साथ बहनों द्वारा सावन के गीत प्रस्तुत किए गए । अगस्त माह में महिला मंडल द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ । कोविड-19 के कारण बंद चल रहे बालसंस्कार शालाओं को 15 अगस्त से पुनः प्रारंभ किया जाएगा, साथ ही साथ सावन माह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं सामूहिक रक्षाबंधन मनाने का निर्णय हुआ । इस अवसर पर मंजू मोदी ,मंजू सिंह, रेणु सिन्हा, अंजू ठाकुर, गंगा देवी, शशि प्रभा वर्मा,सुनैना देवी ,मीना देवी ,सारंधा देवी, अंजू शर्मा, नीलम देवी, शकुंतला देवी, अनीता देवी ,सरोज देवी ,गुड्डी देवी, शोभा श्रीवास्तव ,रीना चौधरी, खुशी एवं महिला मंडल के अन्य बहने उपस्थित थे ।