आउटरीच अभियान की समय अवधि खत्म होने के बाद सरायकेला प्रभारी राकेश तिवारी ने दिया समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता आउटरीच अभियान सरायकेला के प्रभारी राकेश तिवारी ने आज बताया की आउटरीच अभियान की समय अवधि आज 31 जुलाई को समाप्त हो रही है सभी प्रखंड अध्यक्षों से इस अभियान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा एक से दो दिनों में पूरा करने के बाद आदित्यपुर नगर कांग्रेस के अंतर्गत 35 वार्ड के करोना योद्धाओं गम्हरिया प्रखंड के 21 पंचायतों के करोना योद्धाओं राजनगर प्रखंड के 21 पंचायतों के करोना योद्धाओं सरायकेला प्रखंड के एवं सरायकेला नगर के अध्यक्षों के साथ सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री छोट राय किसको की अध्यक्षता में आगामी दो से 3 दिनों के अंदर समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है उसके उपरांत प्रखंड अध्यक्षों और करोना योद्धाओं द्वारा तैयार डाटा रिपोर्ट को प्रदेश कांग्रेस को सुपुर्द किया जाएगा ताकि इस करोना के पहले एवं दूसरे चरण में जो लोग भी इस महामारी से प्रभावित हुए जिनकी आर्थिक स्थिति बदहाल हुई भूख मरी के आज कागार पर हैं उसका वास्तविक डाटा हम राज्य सरकार को उपलब्ध कराएंगे एवं पूरे राज्य के डाटा को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराव जी के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद वे हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ताकि केंद्र सरकार से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत महामारी में जो मुआवजा देने का प्रावधान है वह लोगों को दिलवाया जा सके यह कांग्रेस पार्टी का प्रयास है यह हमारी इस अभियान का उद्देश्य है