जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से 26 लाख 23 हजार की लागत से निर्माण हुए कुल 7 योजनाओं का आज उद्घाटन किया। इन 7 योजनाओं में सिदगोड़ा, जैप 6 स्थित विद्यालय परिसर में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन, बागुनहातु में रोड नं. 13 में गौतम झा के घर से ठाकुर जी के घर तक सड़क का निर्माण, बागुनहातु में नवरत्ना के घर से भीम ठाकुर के घर तक सड़क का निर्माण, बारीडीह बस्ती में लोकनायक पथ में अनाथ आश्रम के पीछे सड़क का निर्माण, बारीडीह बस्ती, मिथिला काॅलोनी में विपिन झा के घर से बसंत मिश्रा के घर तक नाली का निर्माण, बारीडीह, मोहरदा में अरूण गोप के घर के सामने नाली का निर्माण, मोहरदा में भीकु होटल से पाण्डेय निवास तक नाली का निर्माण तथा बिरसानगर, जोन नं. 2 ‘ए’ में मंजित कौर के घर से गोपाल सिंह के घर तक सड़क का निर्माण होना शामिल है। ज्ञात हो कि पूर्व में क्षेत्र के लोगों ने विधायक सरयू राय से मिलकर उन योजनाओं के निर्माण करवाने का आग्रह किया था। विधायक सरयू राय भी दौरे के क्रम में लोगों की समस्याओं से अवगत होते रहते हैं
बिरसानगर मंडल अंतर्गत विधायक सरयू राय के विधायक निधि से 8 (आठ) निर्मित योजनाओं का उद्घाटन विभिन्न जोनो के जोन नंबर 2 A में मनजीत कार के घर से गोपाल सिंह के घर तक सड़क निर्माण।
मोहरदा में भिगो होटल से पांडे निवास तक नाली का निर्माण, मोहरदा अरुण गोप के घर के सामने नाली का निर्माण का अधिष्ठान हो जाने से वहां के स्थानीय लोगों ने श्री सरयू राय जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संस्थापक एवं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक श्री सरयू राय जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री राम नारायण शर्मा जी, जन सुविधा प्रतिनिधि श्री हरेराम सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, जिला मंत्री विकास गुप्ता, ST मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश कोया, काशीनाथ प्रधान, बलकारा सिंह, असीम पाठक, अभय सिंह, महेश तिवारी, इंद्रजीत सिंह, नंदिता गगराई, सरस्वती खामरी, खोकन गोराई, जितेंद्र कुमार , राजेश झा, भूपेश कुमार, शंकर कर्मकार, बिनोद दास के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का निर्माण विभिन्न योजनाओं से करवाने के लिए अनुशंसा करते हैं। विधायक सरयू राय ने जानकारी दी है कि कल भी उनके विधायक निधि लगभग 41 लाख रुपये की लागत से गोलमुरी, बर्मामाइंस, जोजोबेड़ा और भुइयांडीह लालभट्टा क्षेत्र में निर्माण हुए 10 योजनाओं का उद्घाटन वे करेंगे।
आज उद्घाटन के मौके पर भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नीतेश कुमार, राजेश झा, वंदना नामता, विजय नारायण, एम चंद्रशेखर राव, असीम पाठक, अभय सिंह, काशीनाथ प्रधान, बलकार सिंह, पुतुल सिंह, मृत्यंुजय पाण्डेय, अशोक कुमार, गौतम धर, सुजीत झा, मार्टिन लूथर, इंद्रजीत सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मिथुन दास आदि उपस्थित थे।