जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि : रघुवर दास
गुरु पूर्णिमा पर सम्मानित किये गये शिक्षक और पुजारी
जमशेदपुर । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने शनिवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिक्षकों एवं पुरोहितों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया। बारीडीह मंडल भाजपा के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा पर हुए इस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। गुरु के बिना ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज हम सब जो कुछ भी हैं वह गुरु की ही देन है। चर्तुवेदों, 18 पुराणों, उप पुराणों, महाभारत एवं व्यास सहिता आदि के रचयिता वेद व्यास के जन्मदिन पर हम वर्षों से गुरु पूर्णिमा मनाते आ रहे हैं। गुरु पूर्णिमा पर हम प्रात: स्मरण गुरुजनों को प्रणाम करते हैं और उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं जिनके बदौलत हमने जिंदगी उच्चाईयों को छुआ है।
श्री दास ने सूर्य मंदिर के पुरोहित सतीश पाठक, रविन्द्र पाठक, ब्रजेश मिश्रा, जितेन्द्र पाठक एवं केशव मिश्रा के अलावा जिन शिक्षकों अंग व प्रदान कर श्रद्धापूर्वक सम्मानित किया उनमें संजय कुमार सिंह, कुमार संदेश, संगीता प्रसाद, शिव शंकर और उमाशंकर द्विवेदी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी पुरोहितों को गुरु दक्षिणा भी प्रदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेताओं में प्रमुख थे गुंजन यादव, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, सुशांत पांडा, राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संतोष ठाकुर, अखिलेश कुमार चौधरी, नीलू झा, रूपा देवी, कंचन दत्ता, काजू सांडिल, कुमार अभिषेक, निर्मल सिंह एवं रंजीत सिंह आदि।
रघुवर दास ने दी ओलिंपिक विजेता को बधाई
जमशेदपुर । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में प्रारंभ हुए ओलिंपिक खेलों में पदक प्राप्त करने वाले भारतीय विजेता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वे भारत की झोली में पहला मेडल डालने वाली खिलाड़ी बनी मीराबाई चानू को तहेदिल बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि चानू ने मेडल जीतने का जो सिलसिला प्रारंभ किया है, वह लगातार जारी रहेगा। चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया है