जल्द ही होंगे सड़क निर्माण कार्य शुरू : मनीष झा
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के संजात पंचायत के संजात गांव में लक्ष्मी स्थान से लेकर कोरजाना घाट तक जाने बाली सड़क अति जर्जर होने एव सड़क फट कर टूट जाने से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को भाड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस समस्या को भाजपा नेता देवबालक चौधरी , पंकज साह , संतोष चौरसिया, मनीष झा सहित ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह को आवेदन देकर इस सड़क की जीर्णोद्धार करबाने की मांग की थी । जिस पर सांसद ने विभागीय एसकियूटिव इंजीनियर को फोन कर इस सड़क की कार्य को करबाने का निर्देश दिया है ।इस आलोक में जल्द ही धरातल पर काम सुरु होजाएंगे यह जानकारी भाजपा नेता मनीष झा ने दी है ।