बहरागोडा के पुर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडगीं व पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश की पहल पर टीएमएच का बिल हुआ माफ
बिरसा नगर जोन न0 3 शिव मंदिर के समीप रहने वाली दुर्गेश्वरी गोराई को विगत दिनों एक जहरीला सांप ने काट लिया था, T.M.H में उनका इलाज चल रहा था, बिल अत्यधिक (1,15,000/-)हो गया था जबकि परिवार वाले बिल चुकाने में असमर्थ थे तो उन्होंने बिरसा नगर मंडल अध्यक्ष श्री बबलू गोप जी को मदद की गुहार लगाई और आज बबलू गोप जी के आग्रह पर बहरागोडा के पुर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता बड़े भैया कुणाल षाडगीं जी एवं जमशेदपुर महानगर के पुर्व जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जी के संयुक्त प्रयास से अस्पताल प्रबंधन से 65000/- का बिल माफ करवा कर बच्ची को डिस्चार्ज कराया गया।