छात्र आजसू के प्रखंड अध्यक्ष बने अभिमन्यु सिंह
आज दिनांक 20 जुलाई 2021 दिन मंगलवार को सन्ध्या 7 बजे मंगल सिंह आखाडा कदमा में जमशेदपुर छात्र आजसू के नेता अभिमन्यु सिंह नेतृत्व में जमशेदपुर से सैकड़ो छात्र आजसू छात्र संघ में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए छात्र संगठन में सदस्यता लिया गया,
उक्त अवसर पर अप्पू तिवारी ने सभी छात्रों को शुभकामना देते हुए आजसू के नीति सिधान्तो और पार्टी के द्वारा बेहतर झारखण्ड की कल्पना को लेकर लगातार किये जा रहे आंदोलन में अपनी हिसेदारी सुनिश्चित करेंगे,साथ ही आजसू पूर्व में भी छात्रों की पार्टी रही है और आगे भी छात्रों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित कर इस अधूरे निर्माण हुई झारखण्ड को बृहद झारखण्ड ही नही बल्कि बेहतर झारखण्ड की कल्पना लेकर आंदोलन करना होगा इसके लिए आप सभी को आगे बढ़ना होगा उक्त अवसर पर कोल्हान अध्यक्ष श्री हेमन्त पाठक ने बताया कि जिस तरह से पूरे राज्य में आजसू ने अपना परचम लहराया है वैसे ही इस कोल्हान में भी आजसू अपना परचम लहराएगा और इसके लिए हम सभी छात्रों को दुगनी मेहनत करनी होगी,तभी पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश जी का सपना साकार होगा ,
जमशेदपुर छात्र प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अभिमन्यु सिंह
जबकि वरीय उपाध्यक्ष के रूप में विकास सोना और अभिषेक लोहार,उपाध्यक्ष सह एबीएम कालेज के प्रभारी बने सुजल श्रीवास्तब,सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में शुभम सिंह जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में विशाल शर्मा,
सचिव के रूप में दिनेश कुमार दास ,सह सचिव के रूप में अभिषेक कर्मकार को बनाया गया ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि चन्द्रेश्वर पांडेय,विमलेश मण्डल,जगदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे