जिला जामताड़ा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह जी के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता के माध्यम से जिले के करमाटांड़ थाना इंचार्ज श्री रजनीश आनंद पर गुंडागर्दी करने का आरोप भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह जी ने लगाया अध्यक्ष ने बताया कि थाना प्रभारी पर लोग दुर्व्यवहार एवं गुंडागर्दी करने का शिकायत मिल रहा हैजो सर्वथा निंदनीय है ताजा उदाहरणछलिया देवी ग्राम मट्टांड थाना कर्माटांड़ जिला जामताड़ा द्वारा थाना प्रभारी कर्माटांड़ रजनीश आनंद पर आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि थाना प्रभारी द्वारा उनके घर के मुख्य दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर नगदी 50,000 एवं जेवरात डेढ़ लाख का जबरन महिला के बक्सा से निकाल लिया साथ ही थाना प्रभारी द्वारा24 घंटा के अंदर ₹100000 नगदी थाने पर पहुंचाने का धमकी दिया गया हैराशि नहीं पहुंचाने की स्थिति में परिवार के सभी सदस्यों कोझूठा केस में फंसा करजेल के सलाखों में बंद कर देने का धमकी भी दिया गया है अध्यक्ष ने प्रेस को बताया कि थाना प्रभारी का व्यवहार इस प्रकार हो इसे थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों को क्या दशा होता होगा यह सभी समझ सकता है यह पहली घटना नहीं है गांव के लोगों को धमकी देकर दोहन करने का शिकायत पहले से ही सुनने को मिलते रहा है रांची जिला प्रशासन तुरंत थाना प्रभारी पर कार्रवाई करें जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक जामताड़ा से मांग किया कि थाना प्रभारी रजनीश आनंद पर सख्त कार्रवाई करते हुए अविलंब बर्खास्त करने का मांग किया प्रेस वार्ता में पूर्व कृषि मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता बाटुल झा, जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव ,अजय पांडेय, जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे