सोये हुए युवक को मारी गोली मौके पर ही युवक की हुई मौत
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय): बेगुसराय जिले नावकोठी प्रखण्ड में अपराधिक घटना थमने का नाम ही नही ले रहा है । मामला बुधवार की देर रात की है जहा रात में छत पर सोए युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी । घटना प्रखण्ड क्षेत्र
स्थानीय गाव नावकोठी की है जहा पर एक युवक को छत पर सोये युवक को बुधवार की रात गोली मार दी गयी । मौके पर ही युवक की मौत हो गयी । मृतक का पहचान महेश सहनी का 28 वर्षीय पुत्र शिवनंदन सहनी के रूप में कई गयी । मृतक की मा विमला देवी ने बताया कि मेरा बेटा खाना खाकर सोने के लिए छत पर चला गया, वही लगभग 3 बजे गोली चलने की आवाज़ सुनायी दी । गोली की आवाज तथा गोली लगने के बाद दर्द से कराहने की आवाज सुनकर जब छत पर पहुची तो उसे खून से लथपथ देखी । खून से लथपथ देखकर चिल्लायी तो परिजन आये । परिजनों के मदद से उसे इलाज के लिए छत से नीचे उतारा गया । छत से नीचे आते आते उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया। वही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है । वही मृतक 4 भाई में 3 नम्बर में था । मृतक ग्रेस ग्रेजुएशन कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था, वही घर पर ही दुकान चला कर घर वालो का भरण पोषण करता था,इनके दो बड़े भाई घर से दूर मजदूरी करते हैं, और छोटा भाई बेगुसराय में पढ़ायी करता है । मौत की सूचना पाकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है । घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, जेएस आई जुल्फीकार अली, सुचित कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , और घटना की जांच में जुट गए हैं ।