जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की कड़ी में आज 8 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन, साकची में स्वतंत्रता सेनानी व जाने माने समाजसेवी स्व. एन. के. घोष के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र व रेड क्रॉस सोसाईटी के वाईस पेट्रन डी. के. घोष के संयोजन में आयोजित हुआ। आज रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्तदान कर रक्तदाताओं ने पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प को दुहराया। शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सेंचुरियन ब्लड डोनर टाटा स्टील के शैलेश कुमार, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह तथा इस रक्तदान शिविर के संयोजक डीके घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। रक्तदान शिविर में बी. पी. घोष, एम.पी. घोष, इन्द्रनील घोष, सुभाशीष घोष, डॉ. लालकमल घोष, मुख्य रूप से उपस्थित थें। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में चिकित्सक डॉ. एल.बी.पी. सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनिशियन ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। डॉ. टी.बी. दत्ता, समीर सरकार, समीर दत्ता, दीपक मिश्रा, सुश्री सरस्वती, राधेश्याम कुमार सहित रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
जंमशेदपुर। टाटा स्टील के कर्मचारी श्री शैलेश कुमार ने आज रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना 100वां रक्तदान किया, इस अवसर पर उन्हें रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने जहां शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, वहीं जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक श्री संजय चौधरी ने उनके 100 बार रक्तदान की याद का एक मोमेंटो प्रदान किया। श्री शैलेश कुमार आज अपनी पत्नी के साथ रक्तदान शिविर में शामिल हुए। श्री शैलेश कुमार के 100वें रक्तदान शिविर पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्माननित किया तथा बताया कि शैलेश कुमार जैसे रक्तदाता नवयुवकों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं
जमशेदपुर। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर ब्लड बैंक में दो लोगों ने सिंगल डोनर प्लेटलेट का दान अफेरेसिस मशीन के माध्यम से किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने उपस्थित रहकर एसडीपी दान करने वालों का उत्साह बढाया तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के साथ मिलकर सम्मानित किया। एसडीपी डोनेशन के साथ अपना 25वां रक्तदान पूरा करने वाले सुजित पाणिग्रही को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से 25वें रक्तदान का मोमेंटो प्रदान किया गया, श्री पाणिग्रही ने 22 बार रक्तदान व 3 बार एसडीपी दान किया है, वहीं टाटा स्टील हॉट स्ट्रीप मिल के कर्मी व युनियन कमिटी मेम्बर श्री अमनदीप ने आज अपना पहला एसडीपी दान किया, इससे पूर्व श्री अमनदीप ने 12 बार रक्तदान किया है