आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय प्रोविनेन्स-2.0 पहले दिन उद्घाटन सत्र के साथ आरंभ हुआ. इस सत्र में कल्चरल फेस्ट के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित थे. जबकि टेक फेस्ट के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के जेनरल मैनेजर मानस कुमार मिश्र थे. जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के प्लांट हेड सुधीर चंदेल गेस्ट ऑफ ऑनर थे.
डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने कहा युवाओं पर ही हमारा भविष्य निर्भर करता है. अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिए हमें अपने अतीत के प्रति सजग रहते हुए उससे हमें सीख लेनी चाहिए. हमें अपने अतीत के ज्ञान को अक्षुण्ण बनाये रखना चाहिए. मानस कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में टेक्नोलॉजी प्रतिदिन बदल रही है. नये-नये अन्वेषण के कारण तीव्र गति से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि ईमानदारी से अध्ययन कर ज्ञान का सदुपयोग करें. गेस्ट ऑफ ऑनर सुधीर चंदेल ने कहा कि कॉलेज के छात्रों से हम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. संस्थान के सचिव भरत सिंह ने कहा कि पूरी संजीदगी से कॉलेज प्रबंधन कॉलेज के बहुमुखी विकास के लिए काम कर रहा है. यहां के छात्र-छात्राएं भी अध्ययन-अध्यापन के प्रति गंभीर हैं. इससे पूर्व आरंभ में प्राचार्य डॉ आरएन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रोविनेन्स-2.0 के प्रायोजन एवं इसमें होने वाले इवेंट्स की विस्तृत जानकारी दी. संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शासी निकाय सदस्य शक्ति सिंह एवं डीन अकादमिक डॉ राजेश तिवारी मंच पर उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड गायक केशव कुमार के संगीत प्रस्तुति 17 मार्च की शाम को होगी. जबकि 18 मार्च की शाम बॉलीवुड गायक एस किंग की संगीत प्रस्तुति होगी. उद्घाटन सत्र में सभी विभागाधयक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ सुधीर झा ने किया. प्रोविनेन्स-2.0 के प्रभारी प्रो हरीश कुमार ने बताया कि पूरे देश से लगभग दो हजार प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. कार्यक्रम का मुख्य आकार्षण बॉट शॉकर (मशीनों का फुटबॉल मैच), ब्रीज मेकिंग, स्क्रैप यार्ड, कोर्ट फ्यूजन, अंताक्षरी, फैशन शो, डांस आदि है. कार्यक्रम के आयोजन में प्रो सुशांत मोहंती, डॉ कल्पना महतो, ठाकुर प्रणव गौतम, प्रो जीवन कुमार, प्रो अभिलाष घोष, राजीव रंजन दास, शिबाजी बोस एवं मोहित प्रसाद सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय प्रोविनेन्स- का उद्घाटन
Previous Articleबांग्लादेश में आनंद मार्ग का दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन संपन्न
Next Article अब नक्सली भी करने लगे मोदी मोदी