जामताड़ा: आजसू नेता माधव चंद्र महतो ने कहा अभी कोरोना का दूसरा लहार थोड़ा थम सा गया है लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ हैहै| इसलिए लोगों को अभी भी मौका है कि समय रहते कोरोना का टीका जरूर लगाएं |कहीं देर ना हो जाए जिससे आपको अन्यथा पछतावा का सामना करना पड़े|कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में भ्रांतियां फैलाई गई है और यहां भ्रांतियां कुछ पार्टी के लोगों के द्वारा ही फैलाई गई है| कहा कि जब किसान निधि योजना की बात आई थी तब यहां भ्रांतियां फैलाई जा रही थी कि अभी तो आपके जमीन की खरीद के शुरुआती है अंत में आप की जमीन खरीद ली जाएगी और आप अपने जमीन के मालिक नहीं रह पाएंगे| कहा कि एनडीए के वक्त भी जब सड़क बनाया जा रहा था तब लोगों में यह भ्रांतियां फैलाई जा रही थी कि अब चकाचक सड़के बनाई जा रही है फिर से अंग्रेज आएगा और लोगों को भगा दिया जाएगा| इसी तरह कोरोना टीका करण में भी भ्रांतियां फैलाई गई है कहा कि इस प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और कोरोनावायरस का टीका जरूर लगाए|कहा कि कोरोना वायरस से अगर आपको बचा सकता है तो एकमात्र टीका ही जा सकता है |श्री महतो ने वैज्ञानिक तथ्य को सामने रखते हुए कहा कि यह टीका शरीर में एंटीबॉडी व यूमिनिटी तैयार करता है जिससे कोरोनावायरस को हराने के लिए लड़ता है और इससे हम बच सकते हैं| ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जहां भी आप के निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का कैंप किया जा रहा है या नहीं तो प्रशासन से संपर्क कर अपने आसपास टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन कर अपनी तत्परता दिखाते हुए टीका लगाएं |