जामताड़ा: उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुद्राक्षीपुर के प्रधानाध्यापक पार्थ बनर्जी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई| मालूम हो कि श्री बनर्जी 1 सप्ताह पहले अपने ससुराल से लौटने के क्रम में घायल हो गए थे |जिसके बाद उनका सिउड़ी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था जहां रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई |श्री बनर्जी के मौत की खबर से कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों में शोक की लहर है | वही श्री बनर्जी की मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव जगन्नाथपुर सहित आसपास के गांव के लोगों में भी शोक की लहर है |बता दें श्री काफी अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे| सभी से मिलना जुलना ,बातें करना उनकी एक अपनी अदा थी ,ना उसमें किसी प्रकार का घमंड था ना वह किसी से कड़वी बातें करते थे|