*शुद्ध जल एवं स्वच्छ वायु सभी लोगों का नैसर्गिक अधिकार है : डाॅ गोस्वामी*
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी लोगों से भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि शुद्ध जल एवं स्वच्छ वायु सभी लोगों का नैसर्गिक अधिकार है । कोरोना महामारी के समय आक्सीजन के महत्व को लोगों ने समझा है । डाॅ गोस्वामी आज चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा गाँव में आदिवासी सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा फलदार वृक्ष को लगाया ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि विश्व पर्यावरण संतुलन के संकट से जूझ रहा है । भारतीय संस्कृति में वृक्षारोपण को यज्ञ के समान माना गया है । हमारी मातायें- बहनें पीपल तथा बरगद पेड़ों की पूजा करती हैं । पीपल सर्वाधिक आक्सीजन देने वाला पेड़ है । डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से 5-5 फलदार व छायादार वृक्ष लगाने का आह्वान किया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज बासुरी, महिला मोर्चा जिला मंत्री लक्ष्मी रानी मान्डी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभेन्दु पात्र,मंडल महामंत्री गंगाराम हाँसदा, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सनत गिरि, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गोस्वामी , मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शहाबुद्दीन खान, भाजयुमो नेता श्रीमाल हेम्ब्रम, श्याम हाँसदा तथा गोपीनाथ हाँसदा ने भी वृक्षारोपण रोपन कार्यक्रम में भाग लिया तथा पौधे लगाये ।