सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार होने की आवश्यकता है:उपायुक्त
संवाददाता
जामताड़ा: शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उदलबनी डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल परिसर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फैज अक अहमद मुमताज ,वन प्रमंडल पदाधिकारी अज्यिंक बंकर देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, अस्पताल सुप्रीडेंट सहित अन्य ने पौधा रोपण किया।इस मौके पर उपायुक्त जामताड़ा फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे मानव जीवन,जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग,वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है।उपायुक्त ने इस मौके पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार होने की आवश्यकता है।उपायुक्त द्वारा कहा गया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह प्रण लें कि परिवार के हरेक सदस्य साल भर में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरण में हरियाली बनी रहे अन्य आनावश्यक गैसों की वृद्धि से बचा जा सके एवं स्वच्छ हवा सांस के रूप में ले सकें।