निजाम खान
जामताड़ा: सरकार ने कोरोना से जंग जीतने के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस कारण लोग घरों में ही जीवन यापन कर रहे है। इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी है जो लॉकडाउन में अपने समय के सदुपयोग से अपने घर को सुंदर बना रहे है। इसी क्रम में जामताड़ा के पाकडीह निवासी आरिफ हुसैन ने लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग कर अपनी मेहनत व लगन से अपने घर को हरा-भरा बनाया है। उन्होंने लॉकडाउन में एक दो नहीं बल्कि अपने घर में करीब 200 पौधे लगाए और वे हरे-भरे हो गए है जो घर की सुंदरता को बढ़ा रहे है। आरिफ की बनाई बगिया की खुशबू से अब घर महक उठा है।
आरिफ की जुबानी : कैसे लॉकडाउन से जीवन में आया नया परिवर्तन
साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहना पड़ रहा था। सारा दिन घर के कामों ही व्यस्त रहता। इसी बीच अखबार और इंटरनेट पर जब लोगों द्वारा घर में पौधारोपण के संबंध में आने वाले लेख पढ़े कि कैसे उन्होंने अपने घर में पौधा रोपण कर घर को हरा-भरा बनाया तो मुझे लगा कि यह तो मैं भी कर सकता हूं। मैंने अपने बुधुडीह की जमीन में बागवानी की शुरुआत की। यू-ट्यूब पर देखा की बागवानी कैसे की जाती है। इसके बाद मैंने कुछ पौधे भी घर पर लगाए। हर रोज सुबह छह बजे उठकर सबसे पहले पौधे देखता कि उनमें परिवर्तन क्या आया है। पौधे बड़े होने लगे तो मन को खुशी मिलने लगी। इसके बाद मेरे मेरी बेटी और पत्नी ने भी पौधारोपण और पौधों की देखरेख में मेरा सहयोग किया। हमारी हरियाली में रुचि बढ़ने लगी और एक साल के दौरान हमारे घर में हमने करीब 200 पौधे लगाकर अपनी ही एक अलग बगिया बना लिया। जिस प्रकार मैंने लेख पढ़कर बागवानी की तरफ रुख किया उसी प्रकार अभियान के तहत छपने वाले लेख दूसरों को मॉटिवेट करते है। इन्हें पढ़कर लगता है जब ये लोग घर में पौधारोपण कर सकते है तो यह काम तो हम भी कर सकते है। इसी प्रकार प्रेरणा से एक नई सकारात्मक कार्य की शुरुआत होती है। मेरा सभी से आग्रह है कि अपने घरों में पौधे लगाकर इतनी आक्सीजन तो तैयार करे जितनी हमें स्वयं को जीने के लिए चाहिए। कोविड-19 में पैदा हुए हालात ने हमें पौधारोपण की सीख भी दी है।