मंडला. केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की गाड़ी पर बुधवार को मंडला के महाराजपुर इलाके में हमला हो गया. मंत्री इस हमले में बाल-बाल बचे. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि यह घटना तब हुई है, जब केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते का काफिला एक निजी कार्यक्रम के लिए निकला था. मंत्री कुलस्ते अपने काफिले के साथ महाराजपुर थाना क्षेत्र के मानादेही पहुंचे थे कि उनकी गाड़ी पर एक युवक ने डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. हमले में गाड़ी के शीशे क्षतिग्रसत हो गए हैं. मंत्री कुलस्ते बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस ने डंडे से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चर्चा है कि हमलावर मानसिक रूप से अस्वस्थ है