जामताड़ा का रिकवरी रेट बढ़ा है और हम लोग जल्द कोरोनावायरस पर काबू पा लेंगे:विधायक
संवाददाता
जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी गुरुवार को मिहिजाम के हंसीपहाड़ी पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और कहां कि पूर्व की सरकार में इस अस्पताल का निर्माण शहर से काफी दूर पर जल्दी आ गया कारणवश अब तक अस्पताल चालू नहीं हो पाया।विधायक ने अपने कार्यों को बीच में ही छोड़कर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और कहां की अस्पताल काफी बड़ा है और इसे जल्द से जल्द चालू किया जाएगा। शहर वासियों एवं ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। अभी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल को कोविड अस्पताल मे तब्दील करने की मांग मैंने मुख्यमंत्री से की है। अभी दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता में मैंने हंसीपहाड़ी अस्पताल एवं मुरलीपहाड़ी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने की बात कहा था। नारायणपुर के मुरलीपहाड़ी क्षेत्र आदिवासी बहुल है और वहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है।रोजाना घटनाएं हो रही है और ऐसे में इस अस्पताल को चालू कर देने से हमारे लोगों को भारी लाभ मिलेगा। अभी हमारे जामताड़ा में रिकवरी रेट बढ़ा है और संक्रमण भी काबू में है। मैं लगातार क्षेत्र का मॉनिटरिंग कर रहा हूं और लोगों को एक चिकित्सक के रूप में भी सेवा दे रहा हूं। बहुत जल्द हम लोग कोरोना मे विजय प्राप्त करेंगे।