अच्छी खबर : झारखंड की 40 हज़ार सहिया को हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, अगले 6 महीने तक मिलेगी 6000 रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि
अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना नियंत्रण से संबंधित विभिन्न कार्य कर रही राज्य की लगभग 40 हज़ार सहिया को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार इस बार भी विशेष प्रोत्साहन राशि देगी। कोरोना नियंत्रण कार्य में लगी सहिया को अन्य कार्यक्रमों में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के अलावा एक हज़ार रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस संबंध में सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जन को निर्देश जारी कर दिया गया है।
इसी तरह आशा फैसिलेटर को भी 500 रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में तैनात कम्युनिटी हेल्थ अफसरों (सीएचओ) तथा एएनएम को भी परफॉरमेंस बेस्ड इंसेंटिव देने को कहा गया है। बता दें कि कोरोना नियंत्रण में सहिया के आलावा एएनएम, सीएचओ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कांटेक्ट ट्रेसिंग हो या संभावित मरीजों की जांच या फिर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट पहुंचाना, ये सभी इन कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। एएनएम को टीकाकरण कार्य में भी लगाया गया है।
राज्य सरकार दे रही एक माह का अतिरिक्त वेतन :
राज्य सरकार ने कोरोना नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए राशि भी स्वीकृत हो गयी है।