नई दिल्ली. भारतीय रेलवे लंबे समय से यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के चलते घटती ऑक्युपेंसी (ट्रेन में पैसेंजर की संख्या कम होना) और कई शहरों में लगे कर्फ्यू के चलते ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला लिया गया है. पूर्वी रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 16 विशेष रेलगाड़ियों को 7 मई 2021 से बंद किया जा रहा है.
(1) ट्रेन संख्या 02019 हावड़ा-रांची के बीच रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन को कर रद्द कर दिया गया है. (2) ट्रेन संख्या 02020 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन, जो रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है, को रद्द किया गया. (3) ट्रेन संख्या 02339 हावड़ा – प्रतिदिन चलने वाली धनबाद स्पेशल को रद्द कर दिया गया है. (4) ट्रेन संख्या 02340 धनबाद – हावड़ा स्पेशल, प्रतिदिन चलने वाली रद्द कर दी गई है. (5) ट्रेन संख्या 03027 हावड़ा – अजीमगंज स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द. (6 )ट्रेन संख्या 03028 अजीमगंज – हावड़ा स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द. (7) ट्रेन संख्या 03047 हावड़ा – रामपुरहाट स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द. (8) ट्रेन संख्या 03048 रामपुरहाट – हावड़ा स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द. (9) ट्रेन संख्या 03117 कोलकाता – लालगोला स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलने वाली) रद्द. (10) ट्रेन संख्या 03118 लालगोला – कोलकाता स्पेशल (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलने वाली) रद्द.(11) ट्रेन संख्या 03187 सियालदह – रामपुरहाट स्पेशल (प्रतिदिन) कैंसिल. (12) ट्रेन संख्या 03188 रामपुरहाट – सियालदह स्पेशल (प्रतिदिन) कैंसिल. (13) ट्रेन संख्या 03401 भागलपुर – दानापुर स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द. (14) ट्रेन संख्या 03402 दानापुर – भागलपुर स्पेशल (प्रतिदिन) रद्द. (15) ट्रेन संख्या 03502 आसनसोल – हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर चलने वाली) रद्द. (16) ट्रेन संख्या 03501 हल्दिया – आसनसोल (रविवार को छोड़कर चलने वाली) रद्द.
आईआरसीटीसी ई-टिकट रिफंड अगर आपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया है तो रिफंड ग्राहक के उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा जिससे भुगतान किया गया है.