जामताड़ा: सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बागडेहरी तथा कुंडहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लोगों को कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मास्क पहनने, आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने ,समय-समय पर हाथों को सेनिटाइज करने के प्रति मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया गया|बागडेहरी थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव व कुंडहित थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह अभियान के पांचवे दिन के मौके पर मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड-19 अनुपालन को लेकर जागरूक किया जा रहा है| ताकि कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके |कहा कि इस कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए आम जनों के सूज बूज की आवश्यकता है|वही कहा कि अभी कोरोना का सेकंड फेज चल रहा है जो कि काफी भयानक रूप ले लिया है| ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है| लोगों को चाहिए कि बेवजह घर से ना निकले, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले, मास्क पहने ,कोविड-19 का अनुपालन ही हमें कोरोना को मात देने में करागार साबित होगी |मौके पर मजिस्ट्रेट के तौर पर संदीप हेंब्रम, चंद्र देवदास सहित आदि पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोविड-19 के अनुपालन को लेकर जागरूक किया|
कोविड-19 का अनुपालन ही कोरोना से हमें मात दे सकता है: प्रशासन
Previous Articleपरिवार वाले को बिना सूचना दिए जीआरपी पर बच्चों को जबरन क्वॉरेंटाइन करने का आरोप, विधायक इरफान ने कराया मुक्त ,लगाई फटकार
Next Article फादर हिलेरी लोबो नहीं रहे शिक्षा जगत में शोक की लहर