आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने के भारत के कड़े दबाव का असर पाकिस्तान में नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहां जैश सरगना मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और बेटे हमाद अजहर समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
रऊफ मौलाना और हमाद का नाम भारत के उस डोजियर में भी शामिल है जो भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सौंपा है. पाकिस्तान के मंत्री शहीर अफरीदी और गृह सचिव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी.
26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के 10 दिन बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है.