जीडी कॉलेज के प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय कॉलेज इकाई के द्वारा बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए GD कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एक बार फिर पूरे देश में कोरोना महामारी अपना पैर तीब्र रफ्तार से पसार चुकी है। महाविद्यालय परिसर में स्नातक प्रथम खण्ड रजिस्ट्रेशन ,फॉर्म ,स्नातक द्वितीय खण्ड का एडमिशन ,स्नातक तृतीय खण्ड का एडमिशन व फॉर्म भराया जा रहा है। स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर का एडमिशन भी हो रहा है। सभी विषयों के आंतरिक परीक्षा चल रहा है।इतने सारे कार्य चल महाविद्यालय में एक साथ चल रहे हैं तो सैकड़ो छात्र महाविद्यालय में आते हैं जो न मास्क इस्तेमाल करते न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं। छात्र छात्राओं के जीवन को कोई खतरा न हो इसलिए प्राचार्य से मांग किया गया कि अगले आदेश तक इन सारे चीजों पर रोक लगाया जाय।मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि एबीवीपी अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रही है। महाविद्यालय परिसर में 18 से 25 वर्ष के लगभग छात्र आते हैं एबीवीपी सरकार से मांग करती है कि 18 से 45 वर्षों के आयु वालों को भी कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने का कार्य करें व अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच करें। गायक सरिता राजकुमार अमन ने कहा कि यदि सही तरीके से सभी कार्य किया जाए तो सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन आसानी से हो सकता है किंतु मौसम जी भरी दम से उड़ा कॉलेज परिसर भीर का हिस्सा बन जाता हैl मौके पर बरौनी नगर मंत्री अभिषेक ,गौरव जायसवाल ,अमन ,राहुल ,शुभम ,वीरू ,विवेक ,नितिन,नीतीश ,आयुष ,आजाद, सौरभ ,रोहित ,भीम व अन्य मौजूद थे।