उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा मास्क चेकिंग अभियान
कोविड प्रोटोकोल के उल्लंघन पर साकची में 9, गोविंदपुर में 5 व हाता(पोटका) में 3 दुकानों को सील किया गया
▪️जांच अभियान के दौरान जनसाधारण से मास्क पहनने एवं सामजिक दूरी के पालन करने की लगातार की जा रही अपील, मास्क नहीं पहनने वालों को दिया जा रहा अर्थ दंड
कोरोना संक्रमण के दूसरे चक्र के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम द्वारा जनसाधारण के बीच मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में इंसिडेंट कमांडर, नगर निकाय पदाधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी द्वारा हाट बाजार, दुकान व अन्य सार्वजनिक स्थलों में सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज जिले में मास्क चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को दंडित करते हुए जुर्माना की राशि वसूलने के साथ साथ मास्क पहनने की सख्त चेतावनी दी गयी। इस दौरान पदाधिकारियों के द्वारा मास्क पहनने एवं सामजिक दूरी का अनुपालन करने की आमजनों से अपील की गयी । साथ ही उपायुक्त के निर्देशानुसार पदाधिकारियों द्वारा हाट बाजारों को खुले स्थानों/मैदान में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई ।
जमशेदपुर सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा गोविंदपुर हाट बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करते पाये जाने पर 5 दुकानों को 3 दिनों के लिए सील किया गया । साथ ही जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग ने साक्ची में 9 दुकानों को 72 घंटे के लिए सील करने की कार्रवाई की। उक्त सभी दुकानों में भीड़ ज्यादा होने तथा स्टाफ व ग्राहक के मास्क नहीं पहनने को लेकर ये कार्रवाई की गई । पोटका सीओ इम्तियाज अहमद ने हाता चौक में मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए 3 दुकानों को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करते पाये जाने पर सील किया । जमशेदपुर सदर सीओ अमित श्रीवास्तव द्वारा भी भीड़ ज्यादा होने व सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने पर 1 दुकान को सील किया गया है ।
चाकुलिया में बीडीओ देवलाल उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद द्वारा सोनारी/कदमा में हाट बाजार, बहरागोडा बीडीओ व अन्य सभी बीडीओ/सीओ/इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गई । साथ ही हाट बाजारों को कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम को लेकर खुले मैदान में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई ।