प्रकृति के महापर्व सरहूल के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ओल्ड सीतारामडेरा में उरांव समाज एवं मुण्डा समाज के सरना स्थल पर जाकर पूजन किया। उन्होंने वहाँ उपस्थित उरांव समाज एवं मुण्डा समाज के लोगों को संबांधित करते हुए कहा कि सरहूल पर्व हमें प्रकृति के प्रति प्रेम एवं उसके संरक्षण व संवर्धन का संदेश देता हैं इस अवसर पर उरांव समाज के जिला अध्यक्ष राकेश उरांव, भारतीय जनता मोर्चा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश कोया, युगल वारहा, राजेश कुजूर, दुर्गा टोप्पो, शम्भु मुखी, गंगा तिर्की, सोहना लकड़ा रामु तिर्की, बहादूर कच्छप, मुण्डा समाज से नंद लाल पातर, लक्खी मुण्डा, शंकर मुण्डा, दुर्गा मुनी आदि के साथ ही भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, राजेश झा आदि उपस्थित थे।