*झारखंड में नही लगेगा लॉकडाउन*
बड़ी खबर : झारखंड सरकार में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की दो टूक, कहा- झारखंड में लॉकडाउन लगाने पर कोई विचार नहीं :
झारखंड सरकार में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने राज्य में लॉकडाउन को लेकर दो टूक संदेश दे दिया है. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में लॉकडाउन लगाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. श्री उरांव ने कहा कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. स्थिति से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लॉकडाउन पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि मौजूदा परिस्थिति में यदि लॉकडाउन लागू किया जाता है, तो वायरस की जगह भुखमरी से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जायेगी. श्री उरांव ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान ये बातें कही.
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी में लॉकडाउन की वजह से स्थिति बेहद खराब हो गयी थी, लेकिन अक्टूबर-नवंबर से राजस्व संग्रह कर राज्य के विकास को गति दी जा रही है.