निजाम खान
जामताड़ा: खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं|लेकिन इसका परिणाम ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ जाती हैं| जिसका लाभ ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को नहीं मिल पाता है|आपको बता दें ग्रामीण स्तर में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं की कमी नहीं है, पर उन्हें समुचित व्यवस्था व सुविधा नहीं मिलने की वजह से अपनी प्रतिमाएं निखार नहीं पाते हैं| खिलाड़ी खेलने के लिए अच्छे मैदान की तलाश तो करते हैं मैदान मिल ही जाता है| लेकिन उसमें समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से खिलाड़ियों का सपना अधूरा रह जाता है| ऐसा ही एक मामला जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सगुनीबसा गांव के खिलाड़ियों में देखा गया|जहां खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल के प्रति काफी रुचि है| खेलने के लिए मैदान तो मिला पर मैदान में गड्ढा रहने की वजह से खिलाड़ी फुटबॉल नहीं खेल पाते थे ,ऐसे में खिलाड़ियों ने एक पहल किया जिसके तहत खिलाड़ियों ने चंदा इकट्ठा कर लाखों रुपया मैदान को मरम्मत कराने में खर्च किया| इस संबंध में प्रकाश मरांडी, महेश हादसा ,सुंदर टूडू ,संजू मुर्मू ,प्रेमलाल टूडू, निमाई सोरेन ,मनोज मुर्मू सहित आदि खिलाड़ियों ने कहा कि मैदान के गड्ढे की भराई करने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी खोदकर भरा गया जिसमें लगभग लाखों रुपया खर्च हुआ| सभी खर्च खिलाड़ी अपने स्तर से चंदा इकट्ठा कर किया| जिसकी प्रशंसा क्षेत्र में होने लगी है| लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है |ऐसे में स्थानीय लोगों की माने तो जिला प्रशासन को ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक आवश्यक पहल करनी चाहिए ,ताकि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारा जा सके|