भाजपा के लिए सबसे बड़ी भूल साबित होगी
पांच राज्यों के चुनावी बिगुल के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के तीखे बयान से बंगाल की चुनाव धीरे धीरे दिलचस्प होता जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री सह आदिवासियों के बीच गहरी पैठ रखने वाले अर्जुन मुंडा व फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के कद्दावर मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी देकर किला फ़तेह करने और ममता के चक्रव्यू को तोड़ने का पूरा प्लान तैयार किया है भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल चुनाव के पूर्व जो बदलाव की मन:स्थिति आम जनमानस में देखी है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार बनाने की स्थिति में अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है यूं तो चुनाव पांच राज्यों में हो रहे हैं मगर भाजपा नेतृत्व को बंगाल की चिंता ज्यादा है यही कारण है कि बंगाल में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने स्टार प्रचारकों की लंबी सूची जारी की परंतु इस सबके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अरियल रवैया जुझारू पन जमीनी पकड़ को अगर भाजपा कम करके आती है तो यह भाजपा के लिए सबसे बड़ी भूल साबित होगी, बीच चुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ममता को समर्थन देना टीएमसी के लिए संजीवनी का काम करने लगा है
जिस तरह से चुनावी सभा के बाद टीएमसी हमलावर हुई है और बम धमाके हो रहे हैं धीरे-धीरे यह चुनाव एक बार फिर हिंसा की ओर रुक करता जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है दो-तीन दिन की घटना इस बात का गवाह है की जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे धीरे धीरे हथियारों में चमक भी आएंगी
चुनावी सभाओं में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह अर्जुन मुंडा जेपी नड्डा ममता सरकार पर हमलावर हुई है उसके फायदे भी होंगे और उसके नुकसान भी होने के आसार हैं पुरुलिया में मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ की जनसभा में उमरा जनसैलाब भाजपा के लिए खुशी की लहर भी दे रही है वही ममता बनर्जी ने बगल के मैदान में भावनात्मक अपील करके भाजपाइयों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अपनी जनसभा की ओर खींचने का काम किया है जो भाजपा के लिए चिंता का विषय है