इंटिग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन प्लेटफार्म (आईडीएसपी) अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
■ डायरिया, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मीजल्स (खसरा) सहित 33 बीमारियां की सूचनाएं रियल टाईम में उपलब्ध होंगी आईएचआइपी के प्लेटफार्म पर
आज दिनांक 15 मार्च 2021 को जिला सर्विलांस पदाधिकारी डाॅ शाहिर पाल की अध्यक्षता में चार एक दिवसीय प्रशिक्षण का पहला प्रशिक्षणआयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में इंटिग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन प्लेटफार्म आईडीएसपी अंतर्गत उपाधीक्षक सदर अस्पताल, एसोसिएट प्रोफेसर MGM कॉलेज, ट्यूटर माइक्रोबायोलॉजिस्ट MGM कॉलेज, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के MO RBSK डॉक्टर सहित अन्य संबंधितों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी डाॅ शहीर पाल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में 01 अप्रैल 2021 से आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म प्रोग्राम के माध्यम से यह पहल कर रहा है। रोगी के बारे में जानकारी होते ही संबंधित विवरण इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत रोगी का नाम, पता, सब सेंटर और वह किस सीएचसी व पीएचसी से संबंधित है, सारी जानकारी विभागीय लोगों के लिए ऑनलाइन हो जाएगी। इसे देखते ही जिला स्तर की टीम उसे नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू कर देगी।
मौके पर मौजूद प्रशिक्षक डब्लूएचओ डाक्टर सुमन कंडुलना एवं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद असद ने बताया कि आनलाइन रिपोर्टिंग प्लेटफार्म इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म प्रोग्राम के लिए जल्द ही जिला डाँटा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार एवं जिला डाटा प्रबंधक IDSP श्री सुशील तिवारी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तरीय सभी एचएससी,पीएचसी आदि चिकित्सालयों, एवं स्वास्थ विभाग में काम करने वाले एनएम तथा सभी कर्मचारियों को समझाने के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वह इन बीमारियों एवं रोगियों की पूरी सूचना इस प्लेटफार्म पर डालने में सक्षम हो सकें। प्रखंड व जिला स्तर के समस्त चिकित्सालयों से संबंधित सारी जानकारी इस प्लेटफार्म पर अपडेट करने का तरीका भी बताया जाएगा। अभी तक कौन सा गांव, किस सब सेंटर में आता है, इसके बारे में प्रखंड स्तर पर तो पता रहता है, लेकिन ऑनलाइन में जानकारी नहीं रहती है। इसलिए सबसेंटर वाइज गांव की मैपिंग का भी कार्य शुरू किया जायेगा। *इस प्लेटफार्म के सक्रिय होते ही सही समय पर डाटा इकट्ठा होगा और तुरंत इस प्लेटफार्म पर इसके संबंध में जानकारी अपडेट हो जाएगी। इससे 33 तरह की बीमारियों के जो भी मरीज मिलेंगे, उन सबकी रिपोर्ट एएनएम के माध्यम से इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएगी।* इसके बाद एचएमआइएस, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संबंधित कर्मचारी इन रोगियों के बारे में सारी जानकारी अपडेट करेंगे।
इन बीमारियों के रोगी होंगे ऑनलाइन
डायरिया, टायफाइड, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मीजल्स (खसरा) सहित 33 बीमारियां हैं। इन रोगियों से संबंधित सूचनाएं तुरंत प्लेटफार्म पर आ जाएंगी।
इस मौके उपाधीक्षक सदर अस्पताल, associate professor MGM College, Twitter microbiologist MGM College, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के MO- RBSK डॉक्टर, तंबाकू नियंत्रण विभाग के कुंदन कुमार, श्री दीपक कुमार यादव, वरुण कुमार पाल सहित अन्य उपस्थित थे।