सीएसपी संचालक को हसुवे का भय दिखाकर 2 लाख 70 हजार रूपये की लूट की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम
संवाददाता
नारायणपुर/जामताडा़: हसुआ का भय दिखाकर अपराधियों ने दिनदहाड़े नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीडीह ग्राम के समीप दो लाख सत्तर हजार रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया । घटना शुक्रवार की तीन बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र पबिया के संचालक पवन कुमार मंडल भारतीय स्टेट बैंक काला झरिया से दो लाख सत्तर हजार रुपये लेकर बाइक से अपना केंद्र जा रहें थे। वे रानीडीह ग्राम के खाली फिल्ड के पास पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार चार लोग ओवरटेक करके पवन कुमार मंडल को रोक दिया और रुपए से भरा बैग को छीनने का प्रयास किया। हालांकि अपराधियों की धमक को देखकर सीएसपी संचालक ने रुपए से भरे बैग को देने से इनकार किया और विरोध भी किया । लेकिन छीना झपटी के बीच अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर हसुए से वार कर दिया और जख्मी कर रुपए से भरा बैग को लेकर अपराधी वापस काला झरिया की और अपनी मोटर सायकिल से भाग गए । घटना की सूचना मिलने के बाद नारायणपुर के थाना प्रभारी दयाशंकर राय, एसआई जय प्रकाश एक्का पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की पड़ताल की। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
सीएसपी संचालक कई बार लूट का हुआ है शिकार — दो पैसे उपार्जन के लिए अपनी पूंजी से बेरोजगार युवक क्षेत्र में विभिन्न बैंकों का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं लेकिन इनके कारोबार पर अपराधियों की बुरी नजर अक्सर पडती रहती है। ऐसी एक घटना नहीं बल्कि कई घटनाएं नारयानपुर थाना क्षेत्र में घट चुकी है । इसी महीने के छह मार्च को बुधुडीह ग्राम के पास सीएसपी संचालक सुमन कुमार पंडित से 2.33 लाख रुपए की लूट हुई थी । इसमें तीन अपराधी पिस्तौल के बल पर लूट को अंजाम दिए थे । करीब ढाई वर्ष पूर्व मुरलीपहाड़ी के नावाडीह सीएसपी संचालक से भी लाखों रुपए की लूट की वारदात हो चुकी है । ठीक उसी प्रकार छह-सात माह पूर्व बाकुंडिह के सीएसपी संचालक से भी रुपए की छीन तई हो चुकी है । अन्य छोटी-छोटी घटनाएं भी लूट की यहां बहुत सी होती रही है ।
पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधियों के मनोबल हैं परवान पर – थाना क्षेत्र में ऐसे लूट की वारदातों को अंजाम देकर भागने में सफल रहे अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं ।पुलिस से गिरफ्तारी की भय उन्हें बिल्कुल नहीं है । दिनदहाड़े व्यस्त सड़क में हथियार के बल पर बिना नंबर प्लेट लगे मोटरसाइकिल से ऐसी घटना को अंजाम देकर पुलिस को अपराधी अपनी उपस्थिति दिखा कर चले गए ।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी — थाना प्रभारी दयाशंकर राय ने बताया कि पुलिस ने अपनी पड़ताल आरंभ कर दी है हम एक-एक बिंदु पर गहन जांच कर रहे हैं।बहुत जल्द ही लूट में शामिल अपराधी गिरफ्तार होंगे ।