27 वर्षीय किसतोरी मुर्मू की मृत्यू, विधायक इरफान पहूंच कर दी सांत्वना
जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी शनिवार को रामपुर पहुंचे|जहां बीमार चल रही 27 वर्षीय कीसतोरी मुर्मु का मृत्यु हो गया। खबर मिलते ही विधायक गांव पहुंचे और परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे|दुख की इस घड़ी में परिवार वालों को ढेर संतावना दिया। परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे थे।अचानक से मां के चले जाने से परिवार उजड़ सा गया और बच्चों से मां का साया चला गया। मौके पर विधायक काफी भावुक दिखे और कहा की इस परिवार के लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा वह मैं करूंगा|आप लोग अपने आप को अकेला ना समझें विधायक आपके साथ है और आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा है। आगे विधायक ने पदाधिकारियों से बात कर परिवार वालों को आवास के साथ-साथ अनाज की व्यवस्था कराई। साथ ही परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिया और कहा कि श्राद्ध में होने वाली सभी खर्चा करूंगा।साथ ही भरोसा दिया कि बच्चों का पालन पोषण करूँगा और इन्हें पढ़ा-लिखा कर समाज मे आगे लाने का काम करूंगा।