सूर्य मंदिर शहरवासियों के आस्था का केंद्र, आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं: गुंजन यादव
थाना प्रभारी सिदगोड़ा की अनुपस्थिति में सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह भाजपा नेता पवन अग्रवाल पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार बारीडी मंडल भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने थाना के पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार को सौंपा ज्ञापन
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की किया मांग
कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि आसामाजिक तत्वों के द्वारा सूर्य मंदिर मैं ताला तोड़ के ताला मारने के संबंध में जुलूस की शक्ल में शांतिपूर्वक राम भक्त थाना पहुंचे हैं सभी राम भक्तों पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं
सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में हुए हंगामे एवं अभद्र व्यवहार की भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कड़ी निंदा की है। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की तर्ज पर सूर्य मंदिर परिसर में बने श्री राम मंदिर एवं सूर्य मंदिर पूरे शहर के आस्था का केंद्र है। ऐसे पवित्र स्थान पर मंदिर के पुजारी, कर्मचारी एवं भक्तों से अभद्रता अति निंदनीय है। कहा कि विगत एक वर्ष से पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वी विधायक पिछले दरवाजे से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा जमशेदपुर महानगर सूर्य मंदिर समेत जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों में शांति एवं जनसुरक्षा के मुद्दों पर गंभीर है।