बहरागोड़ा में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी पूरी कल 20 मंडपों में 20 जोड़े लेंगे 7 फेरे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
5 मार्च को बहरागोड़ा में गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न होगा । इस विवाह समारोह में 20 गरीब कन्याओं का विवाह होगा । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा इस समारोह के संरक्षक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की टीम 1 पखवाड़े से सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने में जुटी है । शाखा मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण हो चुका है । जिसमें 20 मंडप बने हैं । संथाल रीति-रिवाज से संथाल कन्या तथा अन्य कन्याओं का वैदिक रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न होगा ।
गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है । बहरागोड़ा तथा आस पास के गाँवों से बड़ी संख्या में लोग वर- वधु को आशीर्वाद देने लोग विवाह मंडप पहुँचते हैं । डॉ गोस्वामी के प्रयास से अबतक 98 गरीब कन्याओं का विवाह विगत 4 वर्षों में सम्पन्न हो चुका है । इस विवाह समारोह में ऐसे कन्याओं का विवाह कराया जाता है , जिनके माता-पिता अत्यंत गरीब हैं । इस बार कई ऐसी कन्याओं का विवाह आयोजित हो रहा है , जिनके माता-पिता का साथ बचपन में ही बिछुड़ गया था ।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश हैं । वर- वधु को आशीर्वाद देने सांसद विद्युत वरण महतो , पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, लक्ष्मण टुडु, पद्मश्रीजमुना टुडु सहित कई प्रतिष्ठित राजनीतिक नेता , सामाजिक कार्यकर्ता तथा गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।
विवाह के उपरांत कन्याओं को उपहार के रूप में 5 सेट कपड़े, स्टील आलमीरा, बिछावन, बर्तनों का सेट, प्रसाधन सामग्री, मिठाईयाँ तथा सोने का गहना दिये जायेंगे । वर- वधु सहित सभी अतिथियों को विवाहपरान्त स्वादिष्ट भोजन परोसे जायेंगे । समारोह के संरक्षक डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है । गरीब बेटियों को आशीर्वाद देने सम्पूर्ण समाज खड़ा रहता है । बहरागोड़ा में गरीब बेटियों का का सामूहिक विवाह समारोह एक सामाजिक आन्दोलन बन चुका है । इस समारोह में समाज की एकत्रित शक्ति का रचनात्मक स्वरूप परिलक्षित होता है ।