आग लगने से 50 हजार रूपये की संपत्ति जलकर हुई खाक
कुंडहीत/जामताड़ा: सोमवार देर शाम को भेलूआ पंचायत के ग्वालडंगाल गांव निवासी गया टुडू के खलिहान में आग लग गई। जिसमें धान और पुआल सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि अचानक खलिहान में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा खलिहान आग के आगोश में आ गया। किसी तरह परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । जिस कारण दूसरे के घर एवं खलियान जलने से बच गया। इस बीच पुआल और धान सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घर में रखे पुआल में आग लगने के कारण इतना बड़ा नुकसान हुआ। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा खलिहान जल गया। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक इस घटना में करीब पचास हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है।