भाजपा जिला अध्यक्ष ने पुराना नगर भवन को जिला प्रशासन से खोलने की की मांग
जामताड़ा| भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि अभी विवाह का शुभ मुहूर्त चल रहा है,ऐसे समय में जामताड़ा शहर के बीचों- बीच अवस्थित जामताड़ा पुराना नगर भवन में जिला प्रशासन के द्वारा विगत 3 महीनों से ताला जड़ दिया गया है| जिसके कारण आम जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| गरीब लोगों के बेटीयों की शादी-विवाह करने का एकमात्र सस्ता एवं सुलभ जगह नगर भवन जामताड़ा था|जिससे लोग विगत 3 महीना से वंचित हो गए हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन अपने स्तर से मानवता को ध्यान को में रखते हुए एवं जितना जल्दी हो सके नगर भवन में लगे ताला को खोलने का काम करें|कहा भाजपा परिवार ऐसे गरीब परिवार एवं आम जनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जिला प्रशासन से मांग करती है कि लोगों का कष्ट को देखते हुए नगर भवन से अति शीघ्र ताला खुलवा कर नगर भवन नगर पंचायत जामताड़ा को देने का काम करें |ताकि नगर भवन का रखरखाव ठीक से हो सके और आम जनता के कष्ट को दूर किया जा सके| अगर ऐसा नहीं होता है तो भाजपा परिवार चुप नहीं बैठेगी और जनता के हित में अपनी आवाज को बुलंद करते रहेगी|