जेएनएसी के स्पेशल आफिसर के कार्य प्रणाली जन विरोधी : राकेश
जमशेदपुर:भारतीय जनता पार्ट्टी जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों मे जे.एन.ऐ.सी के द्वारा बस्ती से हो रहे नित्य दिन के कचरा उठाव को बंद होने, खराब पडे स्टीट लाईट के मरम्मतीकरण के बंद होने से आम जनजीवन मे हो रहे परेशानी पे चिंता जताते हुए, जे.एन.ऐ.सी के स्पेशल आफिसर के कार्य प्रणाली को जन विरोधी बताया, साथ ही पूर्व के विधायक निधि से बने समाज के उपयोगी भवनों को बिना राज्य सरकार के आदेश के शील कर उस सबो को खंडहर मे तब्दील करने की उनकी समाज विरोधी मंशा पे सवाल उठाया …
क्या उन्हें उन भवनों को शील करने का अधीकार है ,या वो किसी एक व्यक्ति विशेष को खुश करने हेतु समाज के वैसे गरीब तबके के लोग जो उन भवनो मे बिना किसी शुल्क के अपने सुख दुख मे इस्तेमाल करते थे ,उनके अधिकारों का खून कर रहे है..
इन सब समस्या का समाधान जे.एन. ऐ.सी के विशेष पदाधिकारी जल्द से जल्द करे,
अन्यथा भाजपा जमशेदपुर महानगर जल्दी ही बडे आदोलन के साथ उनके कार्य प्रणाली को सुधारने का कार्य करेगी।