नई दिल्ली: पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है. आज सुबह पाक का F-16 विमान नौशेरा सेक्टर में घुसा. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल F-16 को भारत ने जाते हुए मार गिराया. 3 किमी. की दूरी तक किए गए प्रहार से यह F-16 पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है.पहले 2 लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने और इन्हें भगाने की खबर थी. अब ताजा जानकारी के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक का F-16 पर मारक हमला किया गया. इसमें सवार पायलट की स्थिति के बारे में अब तक जानकारी नहीं है. पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में इस वक्त बहुत तनाव का माहौल है. पाक विदेश मंत्री और अन्य सांसदों ने मंगलवार को ही बदले की बात कही थी.
भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया
Previous Articleराहुल गांधी का मिशन पूर्वोत्तर
Next Article रांची 1 हफ्ते में दूसरी बार पत्रकारों पर हमला