गैस पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मशाल जुलूस
कदमा-सोनारी प्रखण्ड, कांग्रेस कमिटि द्वारा बढ़ती महँगाई, बेतहाशा बढ़ते पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के कीमत के विरोध में मशाल जुलुस निकाला गया। जो पुरे कदमा बाजार का परिक्रमा करते हुए पुराने बस स्टैण्ड चौक पर सभा के रूप में समाप्त हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए कदमा-सोनारी प्रखण्ड के अध्यक्ष श्री सुनिल झा उर्फ बबुआ झा ने कहा कि भाजपा सरकार जिस नारे के साथ आम जनता को दिग्भ्रमित किया है उसके विपरित कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार गैर भाजपा शासित प्रदेश के सरकार को अस्थिर करने का ही कुषडयंत्र कर रही है एवं आम जनता के सुख-दुःख से कोई लेना देना नहीं है। केन्द्र सरकार पूँजिपतियों के हाथों की कठपुतली बन गई है एवं महंगाई में बेतहाशा वृद्धि को रोकने में असक्षम रही है। कोराना काल में जहाँ बेरोजगारी बढ़ी है और आम नागरिकों की आमदनी भी कम हुई है ऐसी परिस्थिति में लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों के दाम में बढ़ोतरी से आम नागरिकों का जीवन-बसर करना मुश्किल हो गया है।
मशाल जुलुस में जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष श्री विजय खाँ, कदमा-सोनारी प्रखण्ड अध्यक्ष, सुनील झा उर्फ बबुआ झा, कदमा थानाध्यक्ष कैलाश रजक, सोनारी थानाध्यक्ष बंटी शर्मा, मानगो प्रखण्ड कांग्रेस कमिटि के प्रभारी मनोज झा, मानगो कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वर सिंह, अजय मिश्रा, रवि दुबे, अमित प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजेन्द्र, संतोष सिंह, पिन्टु सिंह, परितोष सिंह, बबलु झा, पवन ओझा, संजय शर्मा, राकेश साहु, अनिल सिंह, परविन्दर, रौशन सिंह, राकेश जायसवाल, शिवा, गिच्चू अग्रवाल, प्रभात ठाकुर, राजु दास, दिनेश अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, जे० पी० साहू, बापी साहु, संजय सिंह, टिकलु पाजी, अभिषेक मोहंती, चिराग सिंह, राजु वर्मा, शिवा, तुला, राम सिंह, आयुन राय के अलावा कदमा प्रवक्ता संजय तिवारी उपस्थित थें।
गैस पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मशाल जुलूस
एआईसीसी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराॅव जी, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी एवं पूर्वी सिंहभूम ज़िला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ के आह्वान पर मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
संध्या 06 बजे राजा सिंह राजपूत संयोजक गोलमुरी प्रखण्ड के नेतृत्व में सिदगोडा गढ़्ढा मैदान से मुख्य सड़क होते हुए सिद्धगोडा बाजार में जोर दार मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए मशाल जुलूस निकाला गया ।
वहीं दूसरी और संध्या 07 बजे बबुआ झा,संयोजक: प्रखण्ड अध्यक्ष,कैलाश रजक कदमा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष, संजय तिवारी प्रखण्ड प्रवक्ता के नेतृत्व में कदमा कांग्रेस कार्यालय से कदमा बाजार होते हुए गर्म जोश के साथ हुंकार लगाते हुए मशाल जुलूस निकाला गया जहां जनता में वर्तमान केंद्रीय तानाशाह सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला ।
मौके पर विजय खा ने कहा की जनता के हित को देखते हुए वर्तमान केंद्रीय सरकार पेट्रोल डीजल एवं गैस के मूल्य में वृद्धि को अविलंब वापस ले। देश की आम जनता बढ़ती हुए महंगाई से त्रहिमान है ।
इस मशाल जुलूस में मुख्यता विजय खान ,संजय तिवारी ,बबुआ झा,कैलाश रजक, राजा सिंह, परितोष सिंह, प्रिंस सिंह ,राकेश साहू, पवन तिवारी,मनोज झा, ईश्वर सिंह, अनिल सिंह, जे पी साहू,अमित कुमार, धीरेन सिंह,राकेश चौधरी, राज किशोर प्रसाद,गुरदीप सिंह, अंशु कुमार, विपिन, कुलदीप सिंह, बब्लू झा एवम अन्य कांग्रेसजन ।
एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आर पी एन सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराॅव जी, सीएलपी लीडर सह मंत्री आलमगीर आलमगीर जी, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जी एवं जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ के के आह्वान पर *रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरूद्ध राज्य स्तरीय प्रदर्शन*
प्रदर्शन कार्यक्रम का विवरण: दिनांकः 27 फरवरी, शनिवार
1 भालुबासा चौक, सुबह 9:30 बजे
संयोजक: प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, प्रखण्ड प्रभारी प्रिंस सिंह
2 एग्रीको चौक सुबह 10:00 बजे,
कार्प्रयक्रम संयोजक: प्रखण्ड संयोजक राजा सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष शिवराम प्रवेश झा,
3 बारीडीह चौक, सुबह 10:30 बजे,
कार्यक्रम संयोजक: आनन्द बिहारी दुबे वरीय नेता,बबलू झा जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी , राजेश चौधरी जिला महामंत्री,
4 बिरसानगर संडे मार्केट, सुबह 11:00 बजे,
संयोजक: अरविंद प्रजापति प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रभारी रौनक दास, बंटी सिंह, संजय घोष
5 खडंगाझार, टेल्को: सुबह 11:30 बजे,
संयोजक: रियाजुद्दीन खान प्रदेश कोऑडिनेटर अनुशासन समिति, ओमप्रकाश उपाध्याय, मनोज सिंह, आमिर सोहल
6 लेबरव्युरो चौक 11:45 बजे,
संयोजक: जिला युवा कांग्रेस कमिटी संजीव रंजन अध्यक्ष
7 गोविन्दपुर चौक, समय : दोपहर 12:00 बजे,
संयोजक: चंदन पाण्डेय जिला महामंत्री
8 जेम्को चौक, समय: दोपहर 12:30 बजे,
संयोजक: विनोद रजक प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रभारी गुरदीप सिंह,
9 करनडीह चौक, समय: 2:00 बजे,
संयोजक: संजय बिरूआ अध्यक्ष करनडीह कमिटी, सतीश तिर्की, अपर्णा गुहा, अंकुश बनर्जी, मो सगीर, सूरज मुण्डा, रवि कुर्ली, रंजीत झा, शुभम झा,
10 टाटानगर स्टेशन चौक, समय दोपहर 2:30 बजे,
संयोजक:आशीष ठाकुर प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रभारी प्रमोद मिश्रा, प्रखण्ड संयोजक सुल्तान अहमद, विपिन ठाकुर अध्यक्ष बागबेडा कमिटी, सीनू राज अध्यक्ष टाटानगर क्षेत्रिय कमिटी,
11 जुगसलाई कुवँर सिंह चौक, समय: 2:45 बजे,
संयोजक: अभिजीत सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रभारी अमरजीत नाथ मिश्रा, मो शब्बीर लालबाबू, नजीर अफसर खान, केशर आलम अंसारी
12 पोस्टल पार्क बिष्टूपुर, समय अपराह्न 3:15 बजे
संयोजक: इंटक के नेतागण एवं अध्यक्ष अब्बास अली, मो नौशाद महामंत्री युवा कांग्रेस,
13 कदमा बाजार, समय संध्या: 3:30 बजे,
संयोजक: बबुआ झा प्रखण्ड अध्यक्ष, कैलाश रजक कदमा थाना क्षेत्रिय अध्यक्ष, संजय तिवारी
14 सोनारी एयरपोर्ट चौक, समय : संध्या 4:00 बजे,
संयोजक: बंटी शर्मा अध्यक्ष सोनारी थाना क्षेत्रिय कमिटी, ऊषा यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष
15 मानगो गाँधी मैदान के समीप, समय संध्या: 4:30 बजे
संयोजक: मौलाना अंसार खान जिला उपाध्यक्ष, रूहुल जमील अहमद अल्पसंख्यक विभाग,
16 डिमना चौक, समय संध्या 5:00 बजे,
संयोजक: ईश्वर सिंह अध्यक्ष मानगो प्रखण्ड, प्रखण्ड प्रभारी मनोज झा
17 साकची गोलचक्कर चौक, समय : संध्या 5:30 बजे,
संयोजक: राजकिशोर प्रसाद जिला उपाध्यक्ष, अमर कुमार मिश्रा
प्रदर्शन कार्यक्रम का समापन
नोट
1 *सभी 17 प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी एवं कुछ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ जी मुख्य अतिथि का अगवानी करेंगे तथा काफिला का नेतृत्व करेंगे*। काफिला में वरीय नेतागण भी शामिल रहेंगे।