कोविड -19 संक्रमण में फिर से वृद्धि को देखते हुए मुंबई, दिल्ली, पुणे एवं अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनों की यात्रियों को टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 जांच हेतु कुल 75 यात्रियों का नमूना संग्रह कर ही बाहर आने दिया गया है जांच दल के कुन्दन कुमार ने रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन मे रह कर अपने तथा अपने आसपास के लोगों को इस भव्य बीमारी से बचाने के लिए सलाह दिया गया। उन्होंने कहा ही 48 से 72 के बाद “अरोग्या झारखण्ड” एप डाऊनलोड कर रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। जांच दल में कुन्दन कुमार, लैब टक्नीशियन नश्वर मुर्मू, प्रभात सरदार, राजेश साहू तथा शेख जैद उपस्थित रहे।