जामताड़ा: कुंडहित थाना क्षेत्र के लखिबाद गांव निवासी प्रदीप मंडल ने नाला प्रखंड के राख निवासी लॉन्गधारी बेसरा के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए कुंडहित थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है| लिखित आवेदन में वह लिखा है कि वह अपने ही गांव में राशन दुकान चलाते हैं|जिसमें दिनांक 10 दिसंबर 2020 को लांगधारी बेसरा उनके दुकान आया और कहने लगा कि मुझे कुछ पैसे की आवश्यकता है मुझे लगभग ₹40000 चाहिए जिसके एवज में वह अपना एक एक सोने का चेन गिरवी रखने हेतु बोला काफी अनुरोध करने लगा और कहने लगा कि मुझे ₹40000 दे दीजिए मैं मोहमाया में पढ़ कर मानवता के नाते उसे ₹40000 दिया था उसने अपना पास रखा सोने का चेन मुझे दिया दिया और बोला कि मैं चैन को गिरवी रख रहा हूं जिसमें एक दो महीना में छुड़ा लेंगे| उपरोक्त चेन में 22 कैरेट का हॉलमार्क निशान था| कुछ दिन के बाद लांगधारी से संपर्क कर अपना दिए गए ₹40000 की मांग करने लगा तब वह टालमटोल करने लगा और कहने लगा आपको पैसा में लौटा दूंगा परंतु काफी दिन बीत जाने पर भी मेरा पैसा वापस नहीं लौटाया फिर दिनांक 16 फरवरी 2021 को समय करीब 4:00 बजे शाम में लॉगधारी बेसरा मेरे दुकान में आया और पूनष: एक सोने का चेन देने आया और अनुरोध करते हुए और कुछ पैसे की मांग करने लगा तब मुझे शंका होने पर साथ में लाएं चैन एवं पूर्व में गिरवी रखे चेन को लेकर शाम में आए लोगधारी बेसरा के साथ ही निजेश बर्मन के सोना दुकान में पहुंचा जहां लोंगधारी बेसरा के द्वारा दिए गए चैन का जांच हुआ तो सुनार ने दोनों को 22 कैरेट का नहीं बताया तथा बताया कि दोनों चैन मैं बहुत कम नाम मात्र का सोने का अंश है इस बात पर ठगा महसूस किया|इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 6/21 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है| कहा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी|