भाजपा जिला किसान मोर्चा का बैठक सम्पन्न
किसानों का ॠण माफी शीघ्र करे सरकार: डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
आज बहरागोड़ा के डाकबंगला परिसर में भाजपा किसान मोर्चा ग्रामीण जिला की बैठक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी , किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, कोल्हान प्रभारी बबलु प्रसाद, जिला प्रभारी सदानंद महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित सिंह,बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, श्यामसुन्दरपुर मंडल महामंत्री दुर्गा पद गिरि,गुड़ाबांदा मंडल रबिन्द्र नाथ गांतात, जिला मंत्री गौर चन्द्र पात्र तथा बड़ी संख्या में पार्टी के नेता तथा किसान उपस्थित हुए ।
बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनायी हुई है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 25 हजार रूपये तक का अनुदान दे रही थी ।परन्तु हेमन्त सोरेन के मुख्यमंत्री बनते ही किसानों के अति महत्वाकांक्षी योजना को बंद कर दिया गया । भाजपा सरकार द्वारा किसानों के बेटियों को 1 रूपए में जमीन रजिस्ट्री किये गये कानून को झामुमो सरकार ने निरस्त कर दिया । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि अब गरमा धान का रोपनी हो रहा है । डाॅ गोस्वामी ने हेमन्त सरकार से किसानों के केसीसी ॠण को शीघ्र माफ करने की मांग की है ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के प्रति संवेदनशील हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत केन्द्र सरकार किसानों को 6 हजार रुपये प्रति किसान प्रति वर्ष प्रदान कर रही है । भाजपानीत केन्द्र सरकार ने महज 7 वर्षों में ही धान, गेहूँ, बाजरा, दलहन तथा तेलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्यों को दुगुना कर दिया है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि कृषि सुधार कानून किसानों के हित में है । कृषि सुधार कानून से किसानों के उपज का उचित मूल्य मिलेगा । किसानों के आय में वृद्धि होगी । अन्नदाताओं की खुशहाली के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है ।
डाॅ गोस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुख भूमिका निभाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि भाजपा ही किसानों की समस्याओं का समाधान करेगी ।