धान क्रय केन्द्रों में किसानों के धान पर कटौती न हो : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने उपायुक्त से विभिन्न धान क्रय केन्द्रों में किसानों के धान पर हो रहे कटौती को रोकने हेतु विशेष कदम उठाने का आग्रह किया । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि कई धान क्रय केन्द्रों में खराब धान के नाम पर लैम्पसों के कर्मचारियों के द्वारा 6 से 7 किलोग्राम प्रति क्विंटल तक किसानों के धान की कटौती की जा रही है । धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2050 रूपए प्रति क्विंटल है । धान की कटौती किये जाने पर किसानों को हजारों रूपए तक का नुकसान हो रहा है । जबकि सरकारी सर्कूलर में धान कटौती करने का प्रावधान ही नहीं है ।
डाॅ गोस्वामी ने उपायुक्त से जिले के विभिन्न अंचल कार्यालयों में किसानों के पंजीयन का कार्य त्वरित गति से करने हेतु निर्देश देने का आग्रह किया ताकि पंजीयन से बंचित किसान अपने धान की बिक्री धान क्रय केन्द्रों में कर सके ।
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि इस क्षेत्र में धान के फसल पर ही किसानों को निर्भर रहना पड़ता है । सरकार द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिलनी चाहिए ।
डाॅ गोस्वामी ने किसानों से दलाल व बिचौलियों के चक्कर में न पड़ने की अपील की तथा धान क्रय केन्द्रों में धान की कटौती होने पर स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने का सलाह दिया ।