भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के द्वारा चलाये जा रहे रक्त जागरुकता के अभियान के बल पर अब एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) के लिए भी समय से रक्तदाता उपलब्ध
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के द्वारा चलाये जा रहे रक्त जागरुकता के अभियान के बल पर अब एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) के लिए भी समय से रक्तदाता उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे जरूरतमंद रोगियों को सिंगल डोनर प्लेटलेट उपलब्ध हो पा रहा है, आज इस कड़ी में एक जरूरतमंद रोगी को एसडीपी की जरूरत की जानकारी रेड क्रॉस के एसडीपी तथा प्लाज्मा डोनर प्रभारी प्रभुनाथ सिंह को होने पर उन्होने इस विषय में तत्परता दिखायी तथा उन्होने अपने परिजन श्री रबि भूषण शर्मा को जो कि जरूरत के अनुसार ग्रुप के थे, उन्हें आग्रह पूर्वक बुलाकर जमशेदपुर ब्लड बैंक में उनका एसडीपी डोनेशन करवाया। श्री रवि भूषण शर्मा इससे पूर्व चार बार एसडीपी डोनेशन कर चुके हैं और नियमित रक्तदाता के रूप में उन्होने 18 बार रक्तदान भी किया है।