किसानो के साथ हो रहे अन्यक को देख वापिस कर दिया राट्रीय सन्मान : गौरवदीप सिंह
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने रात 9 बजे अपने फेसबुक अकउंट से रास्टीय युवा सन्मान पाने वाले गौरवदीप सिंह से बात की हरविंदर से बात करते हुए उन्होंने बताया की जिस लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मुझे या अवॉड दिया गया था वो आज मिटी में मिलता दिख रहा है जिसका उन्हें बेहद अफ़सोस है उन्होंने कहा की जिन वोटरों को जगरूर करने किलिये मझु सन्मान दिया गया था आज उन नोजवानो को उनकी अपनी राजधानी में अपने हक़ मांगने के लिहे जाने से रोका जा रहा है उन्होंने कहा की जिस काम के लिए मुझे ये सन्मान दिया गया था जब वो ऍम हो ही ै रखा तो ै इस सन्मान को क्यों रखता उन्होंने बताया की उन्होंने ये अब देख कर खीर देश के परधन मंत्री को चिठ्ठी लिखी जिसे बाद यहाँ के डिप्टी कमिशनर को जाकर राष्ट्र युवा पृरुस्कार वापस कर दिया हरविंदर ने कहा की आप आज के नोजवानो को क्या सन्देश देना चाहते है तो उन्होंने कहा की देश का हर नौजवान किसान के इस मोरचे का साथ दे और यहाँ आ ार देखे की किसान किस हाल में है हरविंदर ने आखिर में उनका धन्यवाद किया और कहा की आप जैसे नोजवानो की इस देश को जरुरत है हरविंदर ने कहा की वो कुछ दिन बाद फिर किसी किसान या वह बैठे युआ से फेसबुक के जरिये बात जरूर करेंगे जब तक इन तीनो काले कानूनों को सर्कार वापिस न ले