शहीद को उचित सम्मान दे सरकार
आज दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को शहीद निर्मल महतो के जयंती पर आजसू जिला कमिटी पूर्वी सिंहभूम ने चमरिया गेस्ट हाउस में उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई, उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य की परिकल्पना करने वाले श्रधेय स्वर्गीय श्री निर्मल महतो के जयंती पर सरकार मात्र खानापूर्ति कर उनके सपनों को तोड़ रही है,बल्कि सरकार स्थापना काल से ही शहीदों के सम्मान से खिलवाड़ करती है, आजसू पार्टी निर्मल महतो के जीवनी और राज्य के प्रति समर्पण और उनके द्वारा की गई कार्यो को राज्य के पाठ्यक्रम में शामिल कराने और राजकीय अवकाश की मांग करती है
माल्यार्पण करने में कन्हैया सिंह,अप्पू तिवारी,सोमू भौमिक,मनोज यादव,सुमित कुमार,चन्द्रेश्वर पांडेय,मोहम्मद तनवीर (राजू),मुकेश तिवारी,राजेश चौधरी,विजय साव,समेत अन्य मौजूद थे