सुखबीर बब्बू
मर्सी अस्पताल ने आप सभी के सहयोग से मरीजों की सेवा जारी रखी और अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे.यह हमारे लिए गर्व की बात है क्रिसमस के अवसर पर हम मर्सी अस्पताल परिवार की ओर से सबों को बधाई देती हूं उक्त बातें राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए मर्सी अस्पताल के एडमिसस्टेट सिस्टर जेसी ने कही।उन्होंने कहा कि बीते 1 वर्ष से सारी दुनिया कोविड-19 से ग्रसित है,कोविड-19 ना सिर्फ करोड़ों लोगों को संक्रमित किया बल्कि लाखों लोगों को इसके चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. हम सभी एक सन्नाटे में रह रहे थे. मर्सी अस्पताल तथा इसमें कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी इस महामारी से अछूते नहीं थे,इस विषम परिस्थिति में भी अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से गरीब मरीजों का सेवा करने का लक्ष्य जारी रखा और इसमें सफलता भी मिली।हम लोग जो सब संक्रमित थे,वह भी इस से बाहर निकले।क्रिसमस त्योहार के पूर्व संध्या पर राष्ट्रसंवाद से बात करते हुए सिस्टर जेसी ने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार प्रभु यीशु के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है.यह वही प्रभु है जिन्होंने समाज को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया और लोगों को पापों से मुक्ति करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. यशु अगर चाहते तो एक अमीर परिवार में जन्म ले सकते थे, परंतु उन्होंने इस दुनिया में आने के लिए एक गरीब घर को चुना क्योंकि वह मानव जाति को हर किसी के साथ प्रेम और भाईचारे का संदेश देना चाहते थे।सिस्टर जेसी ने क्रिसमस संदेश के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ लोगों को कहानी के शीर्षक के माध्यम से बताया कि वह किसके पिता है इस कहानी में यह दर्शाया गया है कि आज समाज में भाई चारे की आवश्यकता है क्रिसमस के पावन अवसर पर उन्होंने जमशेदपुर की जनता को बधाई देते हुए कहां की आप सबों को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं.