किसान दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की राजद ने मनाई 118वीं जयंती
बेगूसराय/अजय शास्त्री:-बेगूसराय में किसान दिवस के अवसर पर देश के महान किसान नेता सह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्त द्वारा मनाई गई।यह आयोजन बेगूसराय शहर के नौरंगा पुल स्थित लोहिया कर्पूरी आश्रम के प्रांगण में की गई।इस दौरान जिले के कोने कोने से आए राजद के विभिन्न नेताओं ने किसान नेता के अमिट योगदानों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का नेतृत्व किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निशांत कुमार सिंह एवं अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने की।अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने कहा कि किसानों के हित में पूर्व प्रधान मंत्री चैधरी चरण सिंह ने जो वलिदान दिया था उसे भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने की सा