18 लीटर महुआ शराब बरामद , कारोबारी हुआ फरार
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर पश्चिम गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बछवाङा थाना ने छापेमारी कर अठारह लीटर महुआ शराब बरामद किया । रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव वार्ड संख्या चार में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी सहदेव यादव के पुत्र सोहन यादव के घर में अठारह लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है । साथ ही महुआ शराब बनाने वाले कुछ सामान गैस सिलेंडर , दो चुलहा , एक किलो नारायनी पाउडर बरामद किया गया है । हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा । थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उक्त फरार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है । जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
18 लीटर महुआ शराब बरामद , कारोबारी हुआ फरार
Previous Articleआंगनवाड़ी सेविका द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्र तथा लाभार्थी के घर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
Next Article जल्द मिलेगा गरीब-असहायों को कंबल