आंगनवाड़ी सेविका द्वारा सभी आंगनवाड़ी केन्द्र तथा लाभार्थी के घर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
बछवारा : बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. जिसमें 6 माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया. जानकारी अनुसार पोषक क्षेत्र के शिशुओ को खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार एवं साफ़- सफाई के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. अन्नप्राशन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण की भी जानकारी दी गई. साथ ही गर्भ के समय की खान-पान और परहेज के बारे में भी महिलाओं को विस्तार से बताया गया. अरवा पंचायत के जहानपुर गांव स्थित केंद्र संख्या 82 की सेविका उषा कुमारी तथा अरवा गाछिटोला के केंद्र संख्या 78 की सेविका द्वारा लाभार्थी के घर जाकर हाल में 6 महीना पूरे किये बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया.मौके पर मौजूद पिरामल स्वास्थ्य के shivendra कुमार ने ऊपरी आहार की जरूरत एवं फायदे पर चर्चा की. बोले 6 माह के बाद उपरी आहार आवश्यक रूप से प्रारंभ किया जाए. सेविका ने बताया कि 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना तथा 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाना चाहिए. इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की जानकारी दी गई. साथ ही सेविका केे द्वारा उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी जानकारियां देतेे हुए छोटा परिवार सुखी परिवार विषय पर चर्चा किया गया.