बेगूसराय में 2पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
बेगूसराय/अजय शास्त्री
बेगूसराय पुलिस को आज उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के के एघु मैं तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी मुफ्फसिल थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली और मौके वारदात से छापेमारी किया तो तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इस अपराधी के पास से एक पिस्टल एक रिवाल्वर चार जिंदा कारतूस तीन मोटरसाइकिल बरामद किया। सदर हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि तीनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था तभी इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को लगी मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीनों अपराधी को मौके वारदात से हथियार के साथ गिरफ्तार, वही लूटी हुई मोटरसाइकिल भी अपराधी के पास से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार गोपाल कुमार हरिमोहन कुमार के ऊपर लूट आर्म्सएक्ट सहित कई मामला दर्ज है।